ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: वार्षिक पूजा महोत्सव मे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का हुआ सम्मान

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। श्री श्री श्री मां सिंधु पाटराणी मंदिर जवाहर नगर कैंप 1 भिलाई में 29 वॉ वार्षिक पूजा महोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रथम पूजा महोत्सव का आयोजन बेन्थो उड़ीया समाज के द्वारा किया गया। इस दौरान माता जी की पूजा अर्चना एवं आरती के उपरांत भजन कीर्तन,सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या एवं भंडारा का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रजीत सिंह छोटू ( HTC ) शामिल हुए जहां उनका ससम्मान स्वागत बेन्थो उड़ीया समाज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य जगबंधु साहू, बासु दलाई, निरंजन साहू, लखन बिसाई, पीतांबर मांझी। बेन्थो उड़िया समाज के अध्यक्ष देवा साहू,विधायक प्रतिनिधि बैरागी दलाई,श्रीं श्रीं श्री मां सिंधु पाटराणी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष हरि दलाई, संरक्षक पितांबर साहू, गोपी मोहन उपाध्यक्ष निरंजन दलाई कोषाध्यक्ष मुरली दलाई सचिव सिमाद्री बिसाई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button