ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरतमंद की सहायता ही असली मानव सेवा- खालिद शेरवानी

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज/न्यौली। मानपुर नगरिया स्थित शेरवानी इंटर कॉलेज में पूअर ब्वायज फण्ड से गरीब छात्र/छात्राओं को ठंढ से बचाव हेतु स्वेटर और जूता वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक खालिद शेरवानी ने कहा कि जरूरत मंद की सहायता करना ही सच्ची मानव सेवा है। सुविधा के अभाव में किसी छात्र की पढ़ाई बाधित नहीं होना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के करीब 100 गरीब छात्र/छात्राओं को स्वेटर और जूता वितरित किया गया । स्वेटर और जूता पाकर बच्चे खुश नजर आये । कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया ने किया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार तोमर, शिक्षक डा रामबरन सिंह, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार, रामशंकर विरले, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, मो निजामुद्दीन, सलीमउद्दीन, अभिषेक, शिक्षिका मोनू यादव, शशीबाला, अनुपम, कुमकुम, शिक्षणेत्तर कर्मचारी पल्लव आचार्य, रामवीर सिंह, संजीव मिश्रा, उपदेश कुमार, रामरतन, साजिल सैफी आदि उपस्थित रहे ।

Deepak

Related Articles

Back to top button