ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: शीतलापारा आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण अभियान की शुरुआत

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई चरोदा। निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09 शीतलापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद कुसुम विपिन चंद्राकर ने बच्चों को विटामिन-ए एवं आयरन की ड्रॉप पिलाकर किया। अब प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को यहां नियमित रूप से टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों – बी तोलोक्षा, कियाँस पटेल, मोक्ष यादव, काव्या सोनी और गीतिका वर्मा को ड्रॉप पिलाई गई। वहीं महिलाओं केशरी उपाध्याय और बहुरा बाई का बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच किया गया। गर्भवती महिला संगीता यादव का भी परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं। टीकाकरण अभियान में स्टाफ नर्स, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भेमेश्वरी पटेल और सहायिका ममता पटेल ने सक्रिय सहयोग दिया।

Deepak

Related Articles

Back to top button