बीएसपी पूर्व कर्मचारी स्वास्थ्य एवं कल्याण संघ की वार्षिक आम सभा सम्पन्न
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

छत्तीसगढ़ /भिलाई। बीएसपी पूर्व कर्मचारी स्वास्थ्य एवं कल्याण संघ की वार्षिक आम सभा 24 सितम्बर 2025 को भिलाई में आयोजित की गई। इस अवसर पर हुए मिलन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, संस्था के संरक्षक एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के. बंछोर, संस्था के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संघ से भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों—विशेषकर मेडिकल विभाग, स्टेट ऑफिस और पर्सनल डिपार्टमेंट से जुड़े सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी जुड़े हुए हैं। आम सभा में बड़ी संख्या में पूर्व कर्मचारी शामिल हुए और संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और कल्याणकारी लाभों पर विचार-विमर्श किया गया। यह तय किया गया कि आने वाले समय में संघ प्रबंधन और शासन-प्रशासन से समन्वय कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा तथा उनके स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण के लिए ठोस कदम उठाएगा। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, राम जसपाल, सुरेश चंद्र, मोहम्मद जहीर अहमद, राजेंद्र जोशी, टी.आर. बांटकर, हरविंदर सिंह, अंकुर मिश्रा, हुसैन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।