ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई में ‘उपभोक्ता का लाभ–व्यापारी का गर्व’ अभियान की शुरुआत, 9 दिन 9 बाजार की श्रृंखला आज पावर हाउस से प्रारंभ

अनीता मिश्रा। विशेष संवाददाता

भिलाई। उपभोक्ता का लाभ–व्यापारी का गर्व” अभियान के तहत 9 दिन 9 बाजार कार्यक्रम की शुरुआत आज पावर हाउस बाजार से की गई। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन अपनी टीम के साथ बाजार पहुंचे और दुकानदारों से अपील की कि वे ग्राहकों को जीएसटी संशोधन का लाभ उपलब्ध कराएं। उन्होंने ग्राहकों को भी जागरूक करते हुए कहा कि यह सुविधा आपके अधिकार के लिए है और आप इसका लाभ निश्चय ही प्राप्त करें। अभियान के अंतर्गत चेम्बर टीम के साथ जीएसटी अधिकारी भी बाजार में मौजूद रहे और उन्होंने व्यापारियों को नियमों और संशोधन के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर चेयरमैन दिनकर बसोतिया, संतोष गेहानी, दिलीप केसरवानी, अखराज ओस्तवाल, सुनील मिश्रा, शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, रितेश अग्रवाल, प्रेम रतन गहलोत, भूषण अदलखा, अखिलेश सिंह, विकास पांचाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शंकर सचदेव ने दी।

Deepak

Related Articles

Back to top button