भिलाई में नवरात्रि महोत्सव: चार धाम यात्रा थीम पर सजा भव्य दुर्गा पंडाल
अनीता मिश्रा। विशेष संवाददाता

छत्तीसगढ़/भिलाई। नवरात्रि का पर्व इस बार भिलाई में और भी खास हो गया है। सेक्टर-7, सड़क नंबर 15-16 में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष दुर्गा पंडाल को चार धाम यात्रा की भव्य थीम पर सजाया है। विशाल पंडाल के भीतर बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ 12 ज्योतिर्लिंगों का दिव्य स्वरूप भी प्रस्तुत किया गया है। श्रद्धालु इसे बेहद अनोखा अनुभव बता रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे ही पंडाल में प्रवेश करते हैं, वैसा लगता है मानो वे सचमुच चार धाम यात्रा पर निकल पड़े हों। हर दिन यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इसी के साथ पास में हो रहे सनातनी गरबा आयोजन में भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेकर माता रानी की आराधना कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष उज्जल दत्ता ने कहा कि इस थीम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का दिव्य अनुभव कराना है।