ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई इस्पात संयंत्र में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अनीता मिश्रा। विशेष संवाददाता

भिलाई/भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन (पंजीकरण क्र. 6976) एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध से सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” का सामूहिक गायन हुआ। अपने उद्बोधन में एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय सजगता और जागरूकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें, पासवर्ड को मजबूत रखें, संदिग्ध ईमेल और संदेशों से सावधान रहें, लालच देने वाले लिंक पर क्लिक न करें तथा बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखनंदन राठौर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग), ए.बी. श्रीनिवास (कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन, भिलाई इस्पात संयंत्र), जे.एन. ठाकुर (महाप्रबंधक मानव संसाधन, नॉन वर्क्स), और नरेन्द्र बंछोर (अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन) उपस्थित रहे।

एएसपी राठौर ने साइबर सुरक्षा के लिए POLICE शब्द की व्याख्या करते हुए कहा –

 

P = PIN

 

O = OTP

 

L = Link

 

I = Identity

 

C = Chat

 

E = Emergency Number 1930

उन्होंने कहा कि यदि इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर तकनीक का उपयोग किया जाए तो ठगी की संभावना बहुत कम हो जाएगी।

कार्यक्रम में संकल्प रॉय और उनकी साइबर सेल टीम ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से रोचक ढंग से साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।

इस अवसर पर एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल को डॉ. आंबेडकर की तस्वीर और भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को भी संविधान की प्रति भेंट की गई।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने स्वागत भाषण दिया, जबकि अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एसोसिएशन समाज और देशहित में इसी प्रकार सार्थक आयोजन करती रहेगी।

समापन पर कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिका बोधि ने किया।

Deepak

Related Articles

Back to top button