ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी को एसोसिएशन ने अर्पित की पुष्पांजली

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

छत्तीसगढ़ की शान, सन 1857 के क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी, छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी की 167 वीं पुण्यतिथि पर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई पं.क्रं-6976 ने पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल कुमार टंडन जी. महाप्रबंधक, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र ने शहीद वीर नारायण सिंह जी की तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में शहीद वीर नारायण सिंह जी के सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वे सही मायने में गरीबों के मसीहा थे। जिन्होंने सन 1856 की भीषण अकाल के समय दाने-दाने के लिये तरसती हुई जनता को जमींदारों के अन्न भडारों को लूट कर बांट दिया, जिसके कारण उस क्षेत्र के जमींदारों एवं अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें अपना दुश्मन मान बैठा और 10 दिसम्बर 1857 को रायपुर के जय स्तम्भ चौक में उन्हें फासी दी गई तथा तोप से भी उड़ा दिया गया। कार्यक्रम के उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्याम लाल नेगी जी उपमहाप्रबंधक, टीएण्डडी भिलाई इस्पात संयंत्र ने कहा कि हमारे पूर्वज सदियों से अपनी अस्मिता, आत्मसम्मान एवं जल जंगल जमीन की लडाई लड़ते आ रहे हैं। और आज भी यह लड़ाई निरंतर जारी है। आदिवासियों की सम्मान और सुरक्षा के लिये लोगों ने अपना बलिदान दिये हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने बहुजन महापुरूषों के बलिदांनों को याद करें, उनसे प्रेरणा ले क्योंकि जो समाज अपना इतिहास नहीं जानता वो समाज कभी इतिहास नहीं बना सकता। उन्होने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बुद्धिजीवी वर्गों से आहवान करते हुए कहा कि हमें अपने हक अधिकार के लिये संवैधानिक तरीके से संगठित होकर, एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा, नहीं तो हमें तोडने वाले तो आंखें गडाये बैठे हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।एसोसिएशन के जोनल सचिव उत्तम मंडावी ने भी अपने विचार रखे। पुष्पाजली कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशाक प्रसाद, रमेश चंदवानी, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, कुजलाल ठाकूर, यशवंत नेताम कार्यकारणी सदस्य एम एम राय धरमपाल, जीतेन्द्र कुमार भारती मुक्तावन दास आदि उपस्थित थे।

Deepak

Related Articles

Back to top button