ब्रेकिंग न्यूज़

कासगंज: बैंड-बाजों के साथ निकाली श्रीराम की शोभायात्रा

कासगंज/अमांपुर । अमांपुर श्रीराम लीला महोत्सव में एकादशी पर बैंड बाजों और आकर्षक झांकियों के साथ प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा नगर में निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान जी के स्वरूपों की पूजा-अर्चना व आरती उतार कर किया। शोभायात्रा में भगवान गणेश, रामदरबार, राधाकृष्ण आदि देवी देवताओं की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह श्रद्धालु बाल रूप में सजे रामदरबार पर पुष्प वर्षा कर आरती उतार रहे थे। शोभायात्रा में शामिल भक्त जय श्रीराम के जयकारों के साथ ही बैंडबाजों की धुन झूमते हुए चल रहे थे। श्रीराम एवं रावण के रोड शो ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर बारहद्रारी, सराफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, इन्द्रानगर, शास्त्री नगर, होते हुए कालेज रोड स्थित रामलीला मैदान में जाकर सम्पन्न हुई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सहावर शाजिदा नसरीन, तहसीलदार सहावर संदीप चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंचल सिरोही, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, लेखपाल दीपक भारद्वाज, एसआई जगदीश चन्द्र, एसआई सोनपाल सिंह, एसआई चन्द्रपाल सिंह, एसआई मनोज शर्मा, एसआई रनबीर सिंह मय पुलिस बल के साथ रहे। युवाओं द्वारा जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी नारों से गूंज उठा कस्बा। इस मौके पर सुधीर गुप्ता, मीना चौहान, रूद्रप्रताप सिंह, विजयप्रकाश गुप्ता, कमल गुप्ता, बन्टी सोलंकी, पुष्पेंद्र वर्मा, बंटी गुप्ता, हिदेश सर्राफ, आकाश गुप्ता सर्राफ, गौरव यादव, शिवम सोलंकी, राहुल राघव, चेतन सोलंकी, अशोक शाक्य, संजीव महेश्वरी, सोनू गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, कृष्णा आर्य, डिम्पल गुप्ता, कैलाश शाक्य, अंशू गुप्ता, गुड्डू शाक्य, शशीकान्त, शनि गुप्ता, देव गुप्ता, चिराग गुप्ता, अखंड यादव, आदित्य, कान्हा, यश, आदि रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button