ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई में प्रदेश का सबसे बड़ा सेवा पंडाल, बीजेपी राष्टीय संगठन सह महामंत्री माननीय अजय जामवाल,बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय सरोज पांडेय एवं बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी पूजा अर्चना किया l

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। नवरात्र पर्व पर खुर्सीपार स्थित बोल बम सेवा समिति की ओर से इस बार प्रदेश का सबसे बड़ा सेवा पंडाल बनाया गया है। नगर निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष एवं समिति के संस्थापक दया सिंह की पहल पर स्थापित इस पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की दर्शन कर पूजा किय l मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया आरती में शामिल होकर महाप्रसाद का भी आनंद लिया। भक्तिमय माहौल में विधायक डोमन लाल कोसेवाडा़ जी दीपक साहू पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपूरियां ,समाज सेवी जी सुरेश, नगर निगम सभापति गिरवर साहू, पार्षद लक्ष्मीपति राजू ,सत्या देवी जयसवाल,माननीय सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी , नायक जी सीएसपीअन्य अधिकारियों दर्शन करने पर समिति एवं श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया।पंडाल में विशेष रूप से उन भक्तों के लिए सुविधा की गई है जो पैदल यात्रा कर मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए जाते हैं। यहां भोजन, ठहरने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जय माता दी 🙏इस अवसर पर खुर्सीपार सहित शहर भर से लोग पहुंच रहे है। आयोजन स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है।

Deepak

Related Articles

Back to top button