भिलाई चेंबर ने संकल्प किया पूरा – 9 दिन, 9 बाजार में पहुँचाया मोदी जी का उपहार
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने “उपभोक्ता का लाभ, व्यापारी का गर्व” अभियान के अंतर्गत 9 दिन तक लगातार 9 बाजारों में जाकर व्यापारियों और उपभोक्ताओं तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीएसटी उपहार पहुँचाया। इस अभियान ने ग्राहकों और व्यापारियों के बीच विश्वास और सहयोग की नई नींव रखी। चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इस अभियान से व्यापारियों में भरोसा और ग्राहकों में विश्वास की भावना और गहरी हुई। भिलाई चेम्बर का यह प्रयास विकसित भारत के निर्माण में व्यापारियों की अहम जिम्मेदारी को और मजबूत करता है।“GST का लाभ – हम पहुँचा रहे सीधे ग्राहकों तक”यह संदेश अभियान का केंद्र रहा और हर बाजार में ग्राहकों ने मोदी जी के इस उपहार के लिए आभार व्यक्त किया। चारों ओर एक ही स्वर गूंजा । “मोदी जी का आभार, बार-बार” अब भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व चैयरमेंन दिनकर बासोतिया जी कहा कि चेम्बर ने संकल्प लिया है कि आगामी दिवाली पर्व पर घर-घर, वार्ड-वार्ड अभियान चलाकर ग्राहकों को केवल स्थानीय और स्वदेशी बाजारों से खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।ऑनलाइन से नाता तोड़ो ,अपने बाजारों से नाता जोड़ो एवं जब हम बाजार जाएंगे समान स्वदेशी लाएंगे इस संदेश के साथ भिलाई चेम्बर का यह लोकल बाजार ,स्वदेशी समान का अभियान न सिर्फ व्यापारियों को मजबूती देगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अभियान में चेंबर द्वारा यह अभियान पावर हाउस मार्केट,सेक्टर 6 मार्किट,नेहरू नगर मार्केट, स्मृति नगर मार्केट, सुपेला बाजार ,भिलाई3 बाजार,कुम्हारी बाजार व नंदनी रोड मार्किट में यह अभियान ग्राहकों को लाभ व व्यपारियो को एक विश्वास का लाभ प्राप्त हुआ।इस अभियान में मुख्य रूप से मनोहर कृष्णानी,सुनील मिश्रा,रितेश अग्रवाल,चिन्ना राव,शिव राज शर्मा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।