रामभक्ति में डूबी सिनेमा की दुनिया – छत्तीसगढ़ के निर्माता लेकर आए फिल्म “श्री रामायण कथा” का फर्स्ट लुक, दिसंबर में होगी रिलीज
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। छत्तीसगढ़ के निर्माता प्रकाश महोबिया और संजय बुंदेला तथा निर्देशक अभिषेक सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “श्री रामायण कथा” का लंबे इंतजार के बाद फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी और हिंदी, दोनों भाषाओं में शूट की गई है। छत्तीसगढ़वासियों के साथ-साथ पूरे देश में लोग इस फिल्म का पिछले दो वर्षों से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का फर्स्ट लुक 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रिलायंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स ने संकेत दिया है कि यह मूवी दिसंबर 2025 में दर्शकों के सामने आएगी। महोबिया फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीज़र साझा किया है, जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।फिल्म रामायण की अमर कथा पर आधारित है। इसमें श्रीराम का किरदार देव शर्मा, माता सीता की भूमिका अंजलि अरोड़ा, लक्ष्मण का किरदार शील वर्मा और हनुमान जी का दमदार किरदार मशहूर टीवी कलाकार निर्भय भाधवा निभा रहे हैं। निर्माताओं का कहना है कि फिल्म को बेहद भव्य और भावनात्मक अंदाज़ में बनाया गया है, ताकि दर्शक रामायण की पवित्र गाथा को बड़े परदे पर एक नया अनुभव कर सकें।