कासगंज: एमएल पब्लिक स्कूल मे कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन
कासगंज: अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वावधान में हिम्मत पुरसई के एम एल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव और अवंती बाई लोधी जयंती के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कबड्डी टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। साथ खिलाड़ी बच्चों का परिचय सदर विधायक ने प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि योगेश कुमार राजपूत ग्राम प्रधान सिरोली हरसिंगपुर अरविंद राजपूत रहे। जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा मुनेश राजपूत जिला व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह संजय राजपूत.नरेन्द्र मगन डॉ सुनील राजपूत युवा भाजपा नेता इंजीनियर मनीष राजपूत.देवदत्त आचार्य सोनू राजपूत हरी सिंह प्रदीप कुमार पांडेय नीरज राजपूत नीरेश मुकेश कुमार भानेंद्र कुमार ओमेंद्र वर्मा पूनम राजपूत पूनम वर्मा कबड्डी प्रतियोगिता के निर्णायक राजेंद्र सिंह जिला व्यायाम शिक्षक कासगंज एवं संजय राजपूत पीटीआई आदि रहे।