कासगंज: भगवान श्री श्याम बराह की निकाली गई भव्य शोभायात्रा…फिर

कासगंज: सोरों: तीर्थ नगरी शूकर क्षेत्र मे भगवान श्री श्याम बराह की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला चक्रतीर्थ मोहल्ला बारू मोहल्ला 64 तिराया बड़ा बाजार लहरा रोड रामसिंहपुरा कटरा बाजार रामलाल चौराहा अनाज मंडी चौराहा चंदन चौक बस स्टैंड सोमेश्वर घाट मोहल्ला बदरिया से होकर श्याम वराह मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें भगवान बिरहा की वराह की एवं चेतन महाप्रभु की झांकियां भक्तों की आकर्षण का केंद्र बनी रही। यह शोभायात्रा श्याम बराह के महंत सागर महाराज के नेतृत्व में निकाली गई दिल्ली से आश्रम महाराज वही वृंदावन से धीर कृष्णदास सागर महाराज गोवर्धन मुरारी दास दिल्ली मलकाना से ब्रजकिशोर गोविंद दास जी महाराज के साथ-साथ आज बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे वही पुलिस व्यवस्था की कमान कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा फोर्स के साथ संभाले हुए थे।