भिलाई: परमात्मा के सामान मानव का हित करने वाला कोई नहीं- विजयानंद गिरी
ईश्वर आपके शिवाय इस संसार में आपके अलावा कोई नहीं

दुर्ग- भिलाई के रामनगर स्थित गिरजाधाम मंदिर के प्रांगण में गोवर्धन फांउडेशन के द्वारा सप्ताहिक दुर्लभ सत्संग में चौथे सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। जहां दुर्लभ संत्संग में भक्त थिरकते नजर आएं। इस दौरान प्रवचन करतें हुए स्वामी श्री विजयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि परमात्मा के सामान मानव का हित करने वाला कोई नहीं है। मानव का उद्धार केवल परमात्मा ही कर सकता है। एक बार मानव सरल हृदय से कह दे हे ईश्वर आपके शिवाय इस संसार में आपके अलावा कोई नहीं है तो मानव छाया की तरह पीछे लग जाते है और एक भी क्षण मानव को नही छोड़ते है। सैकड़ों की संख्या में होने के बाद भी कैरवों ने पांच पंड़ावों पर विजय हासिल नहीं कर पाया, क्योंकि पंडावों के साथ केशव थे। ईश्वर हर जगह विद्यमान है,
केवल उन्हें पुकारने की आवश्यकता है। जब कभी संकट, विपत्ति आएं तो ईश्वर का स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हर रोज दुर्लभ संत्संग के बाद महाआरती श्रीकृष्ण की होगी। इस अवसर गोवर्धन फांउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन उपाध्याय ने कहा कि सत्संग में व्यासपीठ एवं आरती में दान व रूपया पैसा आदि चढ़ाना मना है
हर रोज सुबह को योग शिविर में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुर्लभ सत्संग को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा भक्तों को आने की अपील की। इस मौके पर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।