धर्मब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: गीता जयंती धूमधाम से मनाई,भव्य कलश यात्रा निकाली

धर्म के सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना

राज वैष्णव। भिलाई

दुर्ग- भिलाई: जामुल के शिवपुरी में सामाजिक संस्था “प्रयास – एक पहल”फाउंडेशन व गीता परिवार के सयुक्त तत्वाधान में भव्य गीता जयंती व भारत माता की आरती के साथ दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान भव्य कलश यात्रा निखाली गई। विस्तृत वर्णन गायात्री परिवार से पधारे वक्ताओं डॉ एस कुमार व पोद्दार जी ने कहा कि धर्म के इस पुनीत कार्य में सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना फ़ालदायी माना गया हैं कार्यक्रम क संचालन “प्रयास – एक पहल” फाउंडेशन के अध्यक्ष उमेश साहू नें किया। इस अवसर पर  वार्ड 17 की पार्षद महोदया श्रीमती दुर्गा वैष्णव जी योगगुरु शत्रुघ्न साहू जनक साहू संतोष चौरसिया रेवाराम साहू नन्दकुमार साहू कुशल साहू भुवन जंघेल जी लक्ष्मण साहू जी अजय सेन जी बजरंग दल से यशवंत राजपूत जी दिलेश्व उमरे आर एस एस से अंचल के प्रसिद्ध डॉक्टर दिनेश उमरे आदि रहे।

 

Deepak

Related Articles

Back to top button