धर्मब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: संसार और शरीर हर पल बदल रहा है, शरीर और संसार दोनों लगातर नष्ट हो रहे हैं-विजयानंद गिरी

विश्वास के लायक केवल ईश्वर है। मानव जब भगवान के प्रेम से साराबोर हो जाते हैं

दुर्ग- भिलाई: शहर के रामनगर आजाद चौक स्थित गोवर्धन फांउडेशन के तत्वावधान में गिरजाधाम मंदिर के प्रांगण में सप्ताहिक दुर्लभ सत्संग में पाँचवे दिन सैकड़ों महिलाओं ने दुर्लभ संत्संग में शामिल हुई। जिसमें संत्संग को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। इस दौरान संत्संग का प्रवचन करतें हुए स्वामी श्री विजयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि संसार और शरीर हर पल बदल रहा है, शरीर और संसार दोनों लगातर नष्ट हो रहे हैं इसलिए यह विश्वास करने लायक नहीं है। विश्वास के लायक केवल ईश्वर है। मानव जब भगवान के प्रेम से साराबोर हो जाते हैं तो ईश्वर की कृपा से मानव को संतों का सानिध्य प्राप्त होता है।  जिस प्रकार से मानव ईश्वर से मिलने का इच्छुक है उसी प्रकार से ईश्वर भी मानव से मिलने के लिए व्याकुल है। ईश्वर अद्वितीय है इसलिए मिलने की इच्छा भी अद्वितीय हो जाए तो ईश्वर तत्काल मानव को मिल जाएं। गोवर्धन फांउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन उपाध्याय ने बताया कि आज पाँचवा दिन.है । दुर्लभ संत्संग सुनने के लिए दिनप्रतिदिन भक्तगण बढ़चढ़कर भाग ले रहे।

*सड़क सुरक्षा के लिए दिलाया गया शपथ*

स्मृतिनगर पुलिस चैकी के प्रभारी पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण लोगों सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के उद्धेश्य से उपस्थित साधकों को सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, कभी भी शराब पीकर (स्कूलों में- तेजी में) गाड़ी नहीं चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करने,  हमेशा एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ सड़क सुरक्षा लिए दिलाया गया।

Deepak

Related Articles

Back to top button