धर्मब्रेकिंग न्यूज़

ब्राह्मण कल्याण सभा द्वारा विषेश बैठक का आयोजन हुआ

कासगंज/सोरों।परशुराम जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण कल्याण सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें ब्राह्मण कल्याण सभा के प्रांतीय अध्यक्ष शरद कुमार पाण्डेय  ने बताया की 20 अप्रैल से 21अप्रैल तक अखंड रामायण का पाठ 22 अप्रैल को भगवान परशुराम का अभिषेक, फूल बंगला, हवन के पश्चात् प्रसाद वितरण उसके बाद भगवान की शोभायात्रा  तीर्थंनगरी में धूमधाम से निकाली जयेगी। बैठक में उपस्थित सदस्य सौरभ उपाध्याय, हरिओम पचौरी, पवन वाशिष्ठ,हेमंत पंडित, अभिषेक वाशिष्ठ, अतुल निर्भय, सत्यम चतुर्वेदी, भूपेश शर्मा, अनीता उपाध्याय, कृष्णकांत वाशिष्ठ, अभय स्थापक, दीपक बोहरे,प्रवीण वाशिष्ठ, श्याम ब्रम्हांपुरी, गगन कोठेवार आदि रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button