ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नई फिल्म की घोषणा..

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रमोटर विकास यादव ने आज यह जानकारी दी कि उनकी विशेष बैठक छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अभिनेता एवं निर्देशक रियाज़ खान और सिजी फिल्मों के सुपरहिट गीतकार, संगीतकार, गायक व निर्देशक इमरान सिद्दीकी अशरफी जी से हुई।विकास यादव ने बताया कि वे बतौर निर्माता एक नई छत्तीसगढ़ी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रियाज़ खान और इमरान सिद्दीकी अशरफी संयुक्त रूप से करेंगे। साथ ही, गीत-संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक की ज़िम्मेदारी भी इमरान सिद्दीकी अशरफी संभालेंगे। फिल्म में रियाज़ खान हीरो की भूमिका निभाएंगे जबकि सेकंड लीड हीरोइन के तौर पर श्रेया पाणिग्रही नज़र आएंगी। फर्स्ट लीड हीरोइन और अन्य कैरेक्टर आर्टिस्ट के चयन की प्रक्रिया जारी है। निर्माता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग नवरात्रि के बाद शुरू होगी। उन्होंने सभी दर्शकों और शुभचिंतकों से आशीर्वाद और समर्थन बनाए रखने की अपील की।

Deepak

Related Articles

Back to top button