ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम चटौद में श्री गणेशा फायरवर्क्स फैक्ट्री का भव्य शुभारंभ

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। ग्राम चटौद (विकासखण्ड कुरुद) में श्री गणेशा फायरवर्क्स फैक्ट्री का भव्य उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री का भ्रमण कर उत्पादन कार्यों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर (पूर्व कैबिनेट मंत्री), विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा), रजनी बघेल, अविनाश मिश्रा (कलेक्टर), अनन्त उपाध्याय (डायरेक्टर SGFPL), अनुज गोयल (डायरेक्टर SGFPL), खेमचंद (सरपंच ग्राम चटौद) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

अनन्त उपाध्याय का संबोधन

अनन्त उपाध्याय (डायरेक्टर SGFPL) ने भावुक होते हुए कहा—

“मैं कोई बड़ा वक्ता या बिज़नेसमैन नहीं हूँ, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि मुझे परिवार व अभिभावकों का आशीर्वाद मिला। इस फैक्ट्री की स्थापना में उनका योगदान अमूल्य है। मेरी जीवनसंगिनी प्रतीक्षा ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।”

 

अनुज गोयल का वक्तव्य

 

अनुज गोयल (डायरेक्टर SGFPL) ने कहा—

“श्री गणेशा ग्लोबल को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। अब हमने हर्बल प्लांट से कम धुआँ और सुगंधित उत्पाद बनाकर दिवाली को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया है। पिछले 4 वर्षों में लगभग 800 महिलाओं को रोजगार दिया गया है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।”

 

अजय चंद्राकर का उद्बोधन

 

अजय चंद्राकर ने कहा—

“यह पहल आत्मनिर्भर भारत के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति प्रदान करेगी। प्रशासन और समाज के सहयोग से यह क्षेत्र प्रगति की नई राह पर अग्रसर होगा।”

 

विजय बघेल का संबोधन

 

सांसद विजय बघेल ने कहा—

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रदूषण मुक्त भारत और हरित क्रांति के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। श्री गणेशा फैक्ट्री का यह प्रयास उसी दिशा में बड़ा कदम है। केवल रोजगार खोजना नहीं बल्कि रोजगार उपलब्ध कराना ही सच्ची सामाजिक सेवा है। श्री गणेशा द्वारा गुलाल उत्पादन अभियान भी सराहनीय है।”

 

मंच संचालन कृष्ण गोपाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में उमंग गोयल, रौशन ताम्रकार, उर्वशी (महिला समूह प्रमुख) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व नागरिक मौजूद रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button