ब्रेकिंग न्यूज़

पर्वतराज थीम देख सांसद विजय बघेल बोले – अनोखी पहल

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति, सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर-2 भिलाई द्वारा आयोजित 41वें वर्षगांठ गणेशोत्सव में दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए। उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की और समिति की मांग पर भजन भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांसद बघेल ने समिति अध्यक्ष जे. श्रीनिवास राव को विवाह की 26वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं भी दीं। समिति अध्यक्ष जे. श्रीनिवास राव ने बताया कि समिति विगत चार वर्षों से समाज को संदेश देने वाली थीम पर गणेशोत्सव का आयोजन कर रही है। कभी पत्रकारिता पर आधारित अखबारों की कटिंग प्रदर्शनी, तो कभी पर्यावरण संरक्षण के लिए “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों को थीम बनाकर समाज को प्रेरित किया गया है। इस वर्ष “पर्वतराज” थीम विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे सांसद ने “अनोखी पहल” बताते हुए सराहा। कार्यक्रम में भजन गायकों को श्रीफल और गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष जे. श्रीनिवास राव, महासचिव पी. शंकर राव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button