एकता चौक गणेश पंडाल में 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई। कैलाश नगर स्थित एकता चौक गणेश उत्सव समिति इस वर्ष अपने 38वें स्थापना वर्ष का विशेष आयोजन भव्य रूप से कर रही है। विशाल पंडाल में सजाई गई 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक रिंकेश सेन पंडाल पहुंचे। उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने ने कहा, “गणपति बप्पा हमें सिखाते हैं कि समाज की सबसे बड़ी शक्ति एकता है। जब हम जाति, वर्ग और भेदभाव की दीवारों को तोड़कर एक परिवार की तरह साथ खड़े होते हैं, तभी समृद्धि और विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।” समिति द्वारा प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें रुद्राभिषेक, छप्पन भोग और महाआरती विशेष आकर्षण हैं। वहीं आगामी 6 सितंबर को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।समिति अध्यक्ष शशि भगत ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे आयोजन को भव्य एवं भक्तिमय स्वरूप प्रदान किया गया है।