25वीं शालेय राज्य भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
दीपक कुमार। विशेष संवादाता

भिलाई/पाटन । स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम परिसर, पाटन में 25वीं शालेय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं शालेय शिक्षा विभाग दुर्ग द्वारा किया गया, जिसके नोडल अधिकारी तनवीर अकिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल थे, जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश चंद्राकर, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष कीर्ति नायक, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, कल्पना साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राजकीय गीत ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मंच संचालन सनत साहू ने किया। सांसद विजय बघेल ने भावुक होकर कहा— “मैं भी कभी आप सबकी तरह दरी पर बैठा करता था। खिलाड़ी जीवन की चुनौतियों को अवसर समझकर आगे बढ़ें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के प्रयास लगातार जारी हैं। पाटन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होना यहां की खेल प्रतिभाओं के लिए गर्व की बात है।” अन्य वक्ताओं के विचार जितेंद्र वर्मा: खिलाड़ी अभिनय, नेतृत्व और देश सेवा हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। कीर्ति नायक: पाटन वासियों के लिए गर्व की बात है कि उनके बीच से एक खिलाड़ी सांसद बने हैं।सफल संचालन में योगदान कार्यक्रम की सफलता में सकीला देवदास (जिला क्रीड़ा प्रभारी), हिमांशु साहू, हेमंत बघेल, रानी केशव बंछोर, कमलेश चंद्राकर, राजा पाठक, बाबा वर्मा, धर्मेंद्र सिन्हा, ज्योति प्रकाश साहू समेत कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।