आदर्श एवं सभ्य समाज निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है- मनोज चौहान
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज /न्यौली। सार्थक इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन, मानपुर नगरिया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अभय प्रताप सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान एवं विशिष्ट अतिथि सेंट वी.एन. पब्लिक स्कूल की सह-संचालिका शिवानी चौहान रहीं। अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मनोज चौहान ने कहा कि आदर्श एवं सभ्य समाज निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है, वहीं विशिष्ट अतिथि शिवानी चौहान ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, अच्छे शिक्षकों से ही अच्छे समाज का निर्माण संभव है। अध्यक्षता कर रहे अभय प्रताप सोलंकी ने शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए संस्थान की सराहना की। इस अवसर पर सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व संस्थान के संचालक विशाल सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन योगिता पाराशर ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास शर्मा, डॉ. राजीव बरबारिया, विकास मौर्य, उदयवीर कश्यप, अखिलेश मिश्रा, कमल साहू, आरती चौहान, राजेश्वरी कश्यप, हिमानी मौर्य, प्रिया कश्यप, निदा खान, लवली सोलंकी, नेहा चौहान, कुमकुम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।