ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
कासगंज: दो पक्षों विवाद फिर, फायरिंग एक घायल
कासगंज: कासगंज क्षेत्रांतर्गत मौ0 मीट पीरछल्ला थाना कासगंज में दो लोगों अजीम पुत्र भूरा नि0 मौ0 पीरछल्ला थाना कासगंज व तोहीद पुत्र मुशीर निवासी मौ0 पीरछल्ला थाना कासगंज के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया व फायरिंग हो गई जिसमे अजीम पुत्र भूरा नि0 उपरोक्त घायल हो गया है, स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कासगंज व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा मौका मुआयना कर लिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।