ब्रेकिंग न्यूज़

कासगंज: एन. आर. पब्लिक स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश /कासगंज। गणतंत्र दिवस जो हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है, हमारे एन. आर. पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह दिन हमारे देश के संविधान के लागू होने का प्रतीक है और इसे पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत जी, कार्यक्रम में पधारे अतिथि महोदय श्री अशोक (पूर्व प्रधान प्रहलादपुर), करण सिंह एवं विद्यालय के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर पी.सिंह तथा विद्यालय में पधारे अतिथि गढ़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, सभी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। विद्यालय का प्रांगण “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा। वहीं, कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत वो भारत देश है मेरा….., फिर भी दिल है हिंदुस्तानी…., लहरा दो तिरंगा प्यारा….., ओ देश मेरे…., आदि पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में निष्ठा, वर्णिका, योग्यता, दीक्षा, श्वेता, तनिष्का, स्वेच्छा, कनिष्का, अवन्या, नंदिता, दक्षा, आस्था, श्रद्धा, मांसी, पारुल, जान्हवी, अनीशा, चेतन, तेजस्वी, चिराग, नंदिनी, सृष्टि, चित्रांशी, सिया, माही, कनक, अक्षिता, निधि आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व और देश की अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करें और एक अच्छे नागरिक बनें। विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत जी ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई। यह दिन न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी गर्व और खुशी का दिन था। गणतंत्र दिवस का यह समारोह हम सभी को देशभक्ति और संविधान के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों में मोह प्रकाश, अमित उपाध्याय, जतिन जौहरी, भूपेंद्र कुमार, शिवम वशिष्ठ, श्वेता सिंह, दीपक पाराशर, नीरज कुमार, हरवीर सिंह, अंशु राजपूत, अंकुर गौड़, अवधेश कुमार, सपना गौड़, सोनम दयाल, विश्वनाथ मौर्य, संदीप राहुल, अनीता, राजीव तिवारी, सुमन वर्मा, गीतिका दीक्षित, लाइवा फरीदी, रिदा फातिमा, योजना वर्मा, कीर्ति चौहान, रिचा यादव, शिवम सक्सेना, वीना कुशवाह, खुशबू त्रिपाठी, आकांक्षा शर्मा, प्रिया सिंह, स्नेहा, पूनम, कशिश, पूजा भारद्वाज, अली हैदर, आज़मी, प्रतिभा पाल, दिव्या पचौरी, रजनी शर्मा, अंजलि पचौरी, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button