ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश: मथुरा बदायूं मार्ग पर बोलेरो में लगी आग,परिजनों ने कूदकर बचाई जान… जानिए रिपोर्ट
दीपक कुमार। निज संवाददाता

उत्तर प्रदेश। बदायूं उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मथुरा हाईवे पर कछला पुलके पास बोलेरो कार में आग लगने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि राजस्थान से अस्थिविसर्जन के लिए कछला गंगा आए यात्रियों की बोलेरो कार अचानक आग का गोला बन गई। इस दौरान सभी यात्रियों ने समय रहते कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हाईवे पर जाम जैसा माहौल बना रहा।