कासगंज: सेंट वी0 एन0 पब्लिक स्कूल में तिरंगा झंडा पूरी शान के साथ फहराया..जानिए रिपोर्ट
दीपक कुमार। निज संवाददाता

कासगंज/न्यौली। मानपुर नगरिया स्थित मिर्जापुर सेंट वी0 एन0 पब्लिक स्कूल में 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक सुरेश सिंह चौहान, मुख्य अतिथि सीमा शाक्य, विशिष्ट अतिथि विशाल हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय प्रचारक आर के शर्मा के द्वारा विद्यालय परिसर में तिरंगा झंडा पूरी शान के साथ फहराया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां शारदे, भारत माता एवं शहीदों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने धरती कहे पुकार, यादों की बारात, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, सहित अनेक देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं छात्रा कृति चौहान ने राष्ट्रकवि हरिओम पंवार की कविता ” मै भारत का संविधान हूं लालकिले से बोल रहा हूं ” कविता का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय संचालक मनोज चौहान ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ0 योगेन्द्र बघेल, सागर, अभय प्रताप चौहान, मुनेंद्र राघव, पुलकित मौर्य, विकास शर्मा, डॉ0 राजीव बरबारिया, विकास मौर्य, कौशल राजपूत, विशाल सोलंकी, आरती चौहान, लवली सोलंकी, निदा खान, हिमानी मौर्य, सहित अनेक अभिभावक, क्षेत्रवासी एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।