ब्रेकिंग न्यूज़

कासगंज: विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी ने किया सम्मानित… जानिए रिपोर्ट 

दीपक कुमार विषेश संवाददाता

उत्तर प्रदेश/कासगंज: कासगंज शहर में स्थित फोर लीफ होटल में पी एम श्री विद्यालय पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कासगंज के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। आपको बता दें कि वर्तमान में 13 विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग में और एक विद्यालय माध्यमिक में मिलाकर कुल 14 विद्यालय संचालित हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद में संचालित समस्त 14 विद्यालाओं में सुविधाओं जैसे स्मार्ट, आई सी टी लैब, लैंग्वेज लैब, ग्रीन स्कूल,कौशल विकास, कैरियर काउंसिलिंग, एक्सपोजर विजिट, खेल कूद की सुविधा इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिस से की अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध हो सके। पीएम श्री विद्यालओं का क्षमता संवर्धन और प्रशिक्षण दिया गया। जनपद के नोडल सुरेंद्र अहिरवार द्वारा पीएम श्री विद्यालय में चलाई जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जनपद में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपद स्तर पर चयनित प्रथम तीन विजेताओं छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपशिक्षा निदेशक दीवान सिंह यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक श्प्रदीप मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजेश चौधरी, समस्त जिला समन्वयक श्री कमलेश कुमार, श्री गौरव शाक्य, श्री अमित सक्सेना ,योगेश कुमार कुशवाहा एस आर जी एवं समस्त पी एम श्री विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Deepak

Related Articles

Back to top button