ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: भोले बाबा की बारात में आएंगे सीएम विष्णदेव साय: दया सिंह के आमंत्रण को स्वीकारा… जानिए रिपोर्ट 

26 फरवरी को निकलेगी बाबा की बारात

छत्तीसगढ़/भिलाई। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई में निकलने वाली बाबा की बारात में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि भिलाई में उनका दौरा तय माना जा रहा है। क्योंकि उन्होंने आयोजक दया सिंह को कह दिया है। बाबा की बारात का हिस्सा बनने आएंगे। समिति अध्यक्ष दया सिंह ने आमंत्रण कार्ड सौंपा है। कार्ड को देख सीएम साय ने प्रसन्नता जाहिर की और आयोजन की बधाई दी। बता दें कि 26 फरवरी को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से बाबा की बारात निकाली जाती है। यह आयोजन का 17वां वर्ष है। दया सिंह ने कहा कि, सीएम साय पहले से इस आयोजन से जुड़े हुए हैं। जब वे केंद्रीय मंत्री, सांसद और संगठन के शीर्ष पदों पर विराजमान थे। तब भी वे बाबा की बारात आते थे। इस साल सीएम बनकर आने वाले हैं भिलाई। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। एक से बढ़कर भव्य झांकी के बारे में बताया गया।

Deepak

Related Articles

Back to top button