भिलाई में धूमधाम के साथ भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाएगी- दिनेश गौतम
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई । भिलाई के सेक्टर 8 में भोले बाबा की भव्य बारात 24 को निकाली जाएगी। इस संबंध में प्रेस वार्ता रखी गई। प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि भोले बाबा की चूलमाटी तेल माटी हरिद्रा लेपन मेहंदी रस्म एवं संगीत कार्यक्रम हुआं। 24 को भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाएगी जिसमें भूत प्रेत समेत तमाम झांकियां देखनें को मिलेगी। 25 को झंडा रोहण होगा जिसमें काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। 26 रूद्राभिषेक हवन पूजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में सांसद विजय बघेल विशिष्ट अतिथि मनीष पांडेय जिला प्रतिनिधि गजानंद बन्छौर यूनियन के नेता उज्जवल दत्त पश्चिम मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र समेत सैकड़ों की संख्या लोग रहेंगे। यह कार्यक्रम छाया पार्षद श्रीमती चमेली गौतम एवं शिव मिथिलेश महिला सेवा समिति महिला सदस्यों के द्वारा होगा। इस अवसर पर विभा वर्मा ज्योति गोस्वामी अनीता सिंह किरण ठाकुर पूर्णिमा वर्मा मीनू गौतम प्रीति रीता यादव प्रीति चंद्राकर जया पटेल मंजू शर्मा ज्योति सोनी आदि रहे