भिलाई: समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सासंद विज बघेल ने किया सम्मानित
दीपक कुमार। विषेश संवाददाता

भिलाई । छत्रपति शिवाजी मित्र मण्डल के द्वारा स्वामी विवेकानंद गार्डन सेक्टर 01 भिलाई में शिवाजी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के हाथों समाज के प्रतिष्ठित लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत साल पहले महाराष्ट्र से चलकर आए और यहां पर बस गए। छत्तीसगढ़ के रहन सहन को अपना लिया भिलाई को मिनी भारत भी कहते हैं। यह सभी धर्म समाज के लोग एक साथ रहते हैं अनेकता में एकता है आप सभी मुझे पारिवारिक कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं मेरा कुनबी समाज से बहुत पहले से लगाव है आपके समाज में में मेरा आना जाना होता रहता है विश्व में शायद ही कोई होगा जो पांच सौ साल के मुगलों के साम्राज्य को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका रही होगी छत्रपति शिवाजी महाराज ने सनातन की रक्षा के लिए एक एक पल एक एक क्षण भारत का मान सम्मान को वापस लाने में लगे रहे उनकी वीरता से भारत का मान बडा है भारत का मान बढेगा तो हमारा सम्मान बढ़ेगा। इस अवसर पर शिवाजी मित्र भिलाई के अनिल भोसले अध्यक्ष, आनंद राव गीद,वामन राव भराडे,दीलीप बारस्कर, शंकर राव वरांडे आदि रहे।