ब्रेकिंग न्यूज़
बाबा की बारात का आमंत्रण प्रदेश भाजपा संगठन को, भाजपा अध्यक्ष किरणदेव से लेकर जामवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,विक्रम शामिल होंगे…!
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। भिलाई में धूमधाम के साथ निकालीं जायेगी भोलेनाथ की भव्य बारात जिसकों लेकर भिलाई आने का न्यौता देने पहुंचे दया सिंह…
– दया सिंह के आयोजन का यह 17वां वर्ष…
– सफल आयोजन के लिए भाजपा नेताओं ने थपथपाई पीठ…
– 26 फरवरी को निकलेगी बाबा की बारात…
– संगीत संध्या के आयोजन के बाद अब अंतिम रूप में तैयारी…
– आयोजन के लिए बन गयी रूपरेखा…
– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, अजय जामवाल,पवन साय,नंदन जैन बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल समेत अन्य नेताओं को दिया गया आमंत्रण…
– हर वर्ष बतौर चीफ गेस्ट शामिल होते हैं गणमान्य राजनेता और भिलाइयंस…