कासगंज: दौकेली के शिक्षक मनोज ने किया कमाल 19 बच्चे राष्ट्रीय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज /न्यौली। उच्च प्राथमिक विद्यालय दौकेली सोरों के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 19 छात्राओं को सफलता दिलाई। जनपद कासगंज में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की 111 सीटों की सापेक्ष जनपद की 100 छात्राओं द्वारा सफलता प्राप्त की । सोरों के उच्च प्राथमिक विद्यालय दौकेली से सर्वाधिक 19 छात्र – छात्राएं चयनित हुए हैं । विद्यालय की विवेक ,मयंक पाल, नीतीश कुमार, पुष्पा ,विकास ,रोशनी, विवेक ,सपना, रीना, अंशिका कुमारी ,अजय ,खुशबू ,प्रशांत सौरभ ,सोमदत्त, टिंकू, दीपक, नितिन ,विशाल ने सफलता प्राप्त की। जब कि कंपोजिट विद्यालय सहावर छात्र समर्थ चतुर्वेदी द्वारा जनपद में प्रथम रैंक प्राप्त की है। सहावर के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला भूड़ से 5 रोशन नगर विद्यालय से दो छात्र,लोंगपुर सिद्धपुरा विद्यालय से दो छात्र, कादरवाड़ी सोरों विद्यालय से दो छात्र , विद्यालय छावनी कासगंज से एक छात्रा का चयन किया गया है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के नोडल योगेश कुमार कुशवाहा एस आर जी ने बताया कक्षा आठ में अध्यनरत 954 छात्राओं द्वारा परीक्षा में आवेदन किया गया था जिसके सापेक्ष जनपद में 111 सीटों में से 100 सीटों पर छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता प्राप्त की गई है इन सभी छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सभी चयनित छात्राओं और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।