ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया प्रथम स्थापना वर्ष

अनीता मिश्रा। विशेष संवाददाता

भिलाई। भिलाई सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी का प्रथम स्थापना वर्ष मनाया गया। इस दौरान शांति नगर जीरो नंबर रोड कृष्ण गार्डन के पास जिसमें दर्जनों ठेकेदार शामिल हुए समिति का प्रथम वर्ष केक काटकर मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी जाहिर की। भिलाई सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी का प्रथम प्रभावपूर्ण नियम यह है कि प्रत्येक माह 5 तारीख को कार्य बंद रखा जाएगा जिससे हम अपनी संघटनात्मक शक्ति को मजबूत कर और हम एक दूसरे से मिलकर संगठित भी हो पाते हैं और त्योहार के समय 5 तारीख को कार्य बंद नहीं किया जाता है क्योंकि उस समय घर मालिकों की आवश्यकता वा ठेकेदार और मजदूर के हित को ध्यान में रखते हुए त्यौहार होने की वजह से मजदूर छुट्टी भी अधिक करते हैं समिति के प्रथम स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से अध्यक्ष तरुण जुल्का, महामंत्री मृत्युंजय भगत, कोषाध्यक्ष संजीव धीमान, सचिव दुर्गा माधव पंडा जी उपाध्यक्ष प्रताप सोनवानी जी मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राजपूत जी सहसचिव राकेश कुमार घसीराम वर्मा लेखराम सेन आदि ठेकेदार उपस्थित थे

Deepak

Related Articles

Back to top button