कासगंज:सेंट वी0 एन0 पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मनाई होली
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज/ न्यौली। सेंट वी0 एन0 पब्लिक स्कूल मिर्जापुर मानपुर नगरिया में होली का पर्व धूमधाम से उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं एवं होली गीतों पर जमकर थिरके। इससे पूर्व विद्यालय संचालक मनोज चौहान ने छात्र छात्राओं को होली मनाने के पौराणिक एवं सामाजिक कारणों को बताते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम एवं भाईचारे का त्यौहार है।
जिसे हर किसी को उल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सह संचालिका शिवानी चौहान, विकास शर्मा, डॉ0 राजीव बरबारिया, विकास मौर्य, कौशल राजपूत, विशाल सोलंकी, कमल साहू, अनुपम परमार, आरती चौहान, राजेश्वरी कश्यप, लवली सोलंकी, निदा खान, हिमानी मौर्य, श्वेता राघव, मुस्कान, कृति चौहान, गरिमा मौर्य, शिल्पी सोलंकी, दिव्यांशी, गोपाल तोमर, अंशुल, सहित सभी छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।