ब्रेकिंग न्यूज़

समाज की एकता एवं अखंडता के लिए होली जैसे पर्व जरूरी हैं- मनोज चौहान

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज/न्यौली। समाज की एकता एवं अखंडता के लिए होली जैसे पर्व जरूरी हैं। समाज में होली मिलन के कार्यक्रम भाईचारे का सन्देश देता हैं। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के0 पी0 सिंह सोलंकी ने नगरिया मण्डल के तारापुर बूथ पर बूथ अध्यक्ष किशोर चौहान द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बूथ अध्यक्ष किशोर चौहान एवं उनकी टीम ने सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि होली पर सभी पुराने मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने की बात कहते हुए हिन्दू समाज को एक होने का संदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप ने एक रहने नेक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी एवं सहावर के प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी अनेक सिंह ने भी होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवरपाल चौहान ने की। अवसर पर भाजपा जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ, प्रदीप चौहान, धुबियाई प्रधान दुर्गेश बघेल, नौगांव प्रधान अमित कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामवीर सोलंकी, रामकुमार चौहान, रामबहादुर चौहान, भानुप्रताप सोलंकी, राजकुमार कश्यप, राजकुमार यादव, कर्मवीर सोलंकी, अभय प्रताप चौहान, अभिषेक चौहान, सत्येंद्र सोलंकी, गौरव प्रताप परमार, जयविन्दर यादव आदि रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button