कासगंज: सपा सांसद के बयान पर क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज/न्यौली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कासगंज के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष ठाकुर बृजेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ठाकुर विजेंद्र सिंह गौर ने कहा के सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कुलथित मानसिकता के चलते ऐसा घर नंदिनी बयान दिया है रामजीलाल सुमन को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है महाराणा सांगा ने अपने जीवन में 100 से अधिक युद्ध लड़े और कई बार उन्होंने इब्राहिम लोदी एवं बाबर को हराया उन्होंने यह मांग की के रामजीलाल सुमन को राज्यसभा से निलंबित कर समाज से माफी मांगने का काम करना चाहिए उन्होंने प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश के क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का कार्य किया है विरोध प्रदर्शन में मनोज सोलंकी नाहर सिंह सोलंकी रविंद्र सिंह सुरेंद्र सोलंकी शीशपाल सोलंकी सोनू सोलंकी जितेंद्र सोलंकी पृथ्वीराज चौहान पवन चौहान संजू सोलंकी अभय प्रताप उदय प्रताप कल्लू सिंह बिल्लू सिंह निर्भय सिंह अजीत सोलंकी वीर सिंह सहित सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित थे