ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: लोकांगन में 5100 कन्याओं का विधायक ने किया पूजन, पैर पखार आलता लगाया, चुनरी ओढ़ कन्याओं ने ग्रहण किया भोज, दक्षिणा-उपहार ले दिया आशीष

अनिता मिश्रा। विशेष संवाददाता

छत्तीसगढ़/भिलाई नगर। आज चैत्र नवरात्रि का अष्टमी पर्व वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा वैशाली नगर स्थित लोकांगन में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री सेन ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन कर रहे।भव्य कार्यक्रम में वैशाली नगर विधानसभा की 5100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। विधायक रिकेश ने कहा कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अष्टमी तिथि देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होती है। इस पावन अवसर पर मैंने 5 हजार 100 कन्याओं के पैर निर्मल जल से पखार कर आलता लगाने के बाद उनका पूजन कर उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई और भोजन करा उपहार भेंट किया है। श्री सेन ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हमने कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया है। पिछले 2वर्षों से कन्या पूजन करते आ रहे हैं। नतीजतन भिलाई से 5 हजार 100 कन्याएं आज पहुंची हैं। मां दुर्गा की आराधना को समर्पित यह पर्व शक्ति, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। मातारानी सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखें। कन्या पूजन के दौरान विधायक रिकेश ने सभी बच्चियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और स्कूल के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिस समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलती है, वह समाज स्वयं समृद्ध और सुरक्षित हो जाता है। सनातन धर्म की परंपरा में हमारे वेद ग्रंथ में इस बात का उल्लेख है। हमारे देश में नारी सम्मान और आज के दिन कन्या पूजन की जो झलक पूरे विश्व को जाती है, वह महिला सशक्तिकरण, सम्मान और हमारे सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को स्थापित करता है।

Deepak

Related Articles

Back to top button