ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: मासूम बच्ची की मौत दुखद,दोषी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए- मनीष पांडेय 

अनिता मिश्रा। विशेष संवाददाता

भिलाई नगर। दुर्ग के उरला क्षेत्र में मासूम बच्ची की दुखद मौत और अमानवीय कृत्य पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने दुख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने दोषियों के लिए कठोर से कठोर सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और दिवंगत बच्ची को न्याय मिल सके। मनीष पाण्डेय ने कहा कि यह घटना न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए दर्दनाक है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में हम सब उनके साथ खड़े हैं।

Deepak

Related Articles

Back to top button