ब्रेकिंग न्यूज़

कासगंज: मां भगवती के जागरण में हुआ शिव तांडव,देखने उमड़ी सैकड़ों की भीड़

दीपक कुमार। विषेश संवाददाता

कासगंज/न्यौली मानपुर नगरिया स्थित दुर्गा मंदिर दुर्गा कॉलोनी युवा संगठन के द्वारा श्री एकता जागरण मंडल ने विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन हुआं। जागरण की शुरुआत कलाकारों ने गणेश वंदना से की गई। माता के जागरण में रात भर कलाकारों ने मां काली, शिव तांडव और राधा कृष्ण की झांकी का आयोजन किया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए। गायक कलाकार पिंटू शर्मा व अन्नू पगली और संजू पागल ने माता रानी को दरबार में आना ही होगा व प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी समेत कई भक्तिगीत पेश कर जमकर वाह वाही लूटी। इसके साथ ही गणेश, राधा कृष्ण, मां काली, दुर्गा की झांकी दिखाई गई। कलाकारों ने शिव तांडव, सुदामा चरित्र, मां काली तांडव की झांकी आदि प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजेंद्र सिंह गौर,संजू ठाकुर मोहित गौर पंकज गौर कुलदीप सिंह अनुज गौर दिनेश चंद्र गुप्ता अभय प्रताप मयंक तोमर निक्की चौहान ठाकुर प्रेम सिंह गौर अनुराग साहू प्रेम साहू जयप्रकाश साहू नवीन बघेल राहुल वर्मा राहुल बंगाली सुनीत यादव,भोजराज गुप्ता अनुराग साहू अक्षय भारद्वाज वीरेश मौर्य योगेश मौर्य स्वामी चोपड़ा चुन्ना साहू ब्रह्मपाल सिंह महेश पाल सिंह कृष्णपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Deepak

Related Articles

Back to top button