ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई: नया भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है, यही है मोदी जी का संकल्प – मनीष पाण्डेय

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर एक बार फिर अपनी ताकत और संकल्प का परिचय दिया है। इस सटीक कार्रवाई से देशभर में गर्व और विश्वास की भावना मजबूत हुई है

इस दौरान भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय ने इस अभूतपूर्व सैन्य अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना सदैव देश की बहनों का सिंदूर बचाने और नागरिकों की रक्षा करने के लिए तत्पर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के जवानों और समस्त देशवासियों को इस साहसिक अभियान के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा, “आज मोदी जी ने साबित कर दिया कि यह नया भारत है, जो आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है।” इस अभियान के माध्यम से भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं, न्याय और सुरक्षा सर्वोपरि। देश भर में इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, और हर नागरिक भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन कर रहा है।

Deepak

Related Articles

Back to top button