भिलाई: हाथ में तिरंगा लेकर सांसद विजय बघेल ने लगाया भारतीय सेना का जयकारा
दीपक कुमार विशेष संवादाता

भिलाई। भिलाई ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिलने के बाद पूरे देश भर के साथ साथ लधु भारत भिलाई में भी अलग ही माहौल देखने को मिला है लोगो में देश भक्ति का जज्बा खूब नजर आ रहा है इधर सांसद विजय बघेल भी सुबह से ही अपने मार्निंग वाक ग्रुप साथीयों के साथ में अपने हाथों में तिरंगा लिए भारतीय सेना के जस्बे को बढ़ाते हुए जयकारे लगाते हुए सड़कों पर निकल गए। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश की उम्मीदो पर खरे उतरे हैं प्रधानमंत्री ने जो कहा उसे कर के दिखाया है सबसे बड़ी बात यहां है कि इस स्ट्राइक का नाम भी/ऑपरेशन सिंदूर दिया है जो उन सभी बहन बेटियों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है जिनका सिंदूर पहलगाम में उजड़ गया था ऑपरेशन सिंदूर के तहत आज रात 1,30 बजे हिन्दुस्तान की बहादुर फौज द्वारा पाकिस्तान के अंदर स्थापित 9 आंतकवादी लांचर स्थान पर स्ट्राइक करते हुए 900 आंतकवादीयो को मौत के घाट उतार गया इस तरह पहलगाम में निर्दोष 26 भारतीय नागरिक को कायरता से से मौत के घाट उतारने के बदले में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सफल कार्यवाही की गई। इस अवसर पर विजय बघेल सांसद दुर्ग के मार्गदर्शन में फौज का मनोबल बढ़ाने के लिए भारत माता की जय घोष के साथ आज सुबह भिलाई टाउनशिप के सिविक सेंटर भिलाई में एक विशाल विजय रैली निकाली गई। सांसद विजय बघेल ने अंतगवाद के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जिससे बड़ी संख्या में मार्निंग वाक ग्रुप के साथी आम जनता उपस्थित थे सांसद विजय बघेल ने कहा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाना है पहलगाम की घटना के बाद से ही देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ आंक्रोश की स्थिति बनी हुई थी पाकिस्तान के इशारे पर आंतकी संगठन भारत देश और यह के आम नागरिको को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम करते रहे हैं आज पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुहंतोड़ जवाब दिया।