भिलाई: शिविर में आए लोगों ने न केवल अपनी समस्याएं साझा कीं, बल्कि क्षेत्र के विकास से जुड़े सुझाव भी दिए, जिन्हें गंभीरता से लिया
दीपक कुमार विशेष संवाददाता

भिलाई । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सिरसाखुर्द में आयोजित सुशासन तिहार शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे यह शिविर शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के समाधान और स्थानीय विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। बिजली, पानी, राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना जैसी अनेक सुविधाएं आमजन को सरलता से उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनसहयोग और प्रशासनिक इच्छाशक्ति से बदलाव संभव है। आपको बता दें कि शिविर में आए लोगों ने न केवल अपनी समस्याएं साझा कीं, बल्कि क्षेत्र के विकास से जुड़े सुझाव भी दिए, जिन्हें गंभीरता से लिया गया। यह कार्यक्रम शासन की “जनसेवा और सुशासन” की भावना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल जनविश्वास बढ़ता है, बल्कि शासन और जनता के बीच संवाद भी मजबूत होता है। मैं आयोजन से जुड़े सभी अधिकारीगणों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को बधाई देता हूँ, जिनके प्रयास से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।