ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा चरोदा मंडल की संगठनात्मक एवं परिचयात्मक बैठक सम्पन्न

दीपक कुमार। विषेश संवाददाता

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी, चरोदा मंडल द्वारा एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक एवं परिचयात्मक बैठक का आयोजन होटल आनंद सागर में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू एवं बिजेन्द्र सिंह भी विशेष रूप से रहे। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं की भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाने एवं सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के सफल संचालन और देश की सुरक्षा, विकास एवं वैश्विक मान-सम्मान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के प्रयासों की खुलकर सराहना की गई। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, चरोदा मंडल अध्यक्ष श्री ए. गौरी शंकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शशिकांत बघेल, श्रीमती सीता साहू, श्रीमती चंद्रकला मांडले सहित पार्टी के सक्रिय सदस्य, ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Deepak

Related Articles

Back to top button