कासगंज: मानपुर नगरिया में महाराणा प्रताप बोर्ड का हुआ उद्घाटन,निकाली बाइक रैली
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

कासगंज/न्यौली। मानपुर नगरिया में बड़ी धूमधाम के साथ महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस दौरान मां गायत्री इंटर कॉलेज पर महाराणा प्रताप जयंती पर युवाओं के द्वारा गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में महाराणा प्रताप जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद महाराणा प्रताप जयंती पर विशाल बाइक यात्रा निकाली गई। इस बाइक यात्रा में काफी संख्या में युवा शामिल हुए रैली में काफी उत्साह देखने को मिला। बाइक यात्रा के बाद गऊपुरा तिराहे पर महाराणा प्रताप के बोर्ड का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजेंद्र सिंह गौर ने उद्घाटन किया। उन्होंने ने महाराणा प्रताप जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर ब्रह्मानंद सोलंकी मोहित गौर संजू सोलंकी अभय प्रताप सुबोध चौहान इंद्रजीत सोलंकी राहुल तोमर प्रदीप तोमर विक्रम राघव मयंक तोमर ऋषभ सोलंकी प्रियांशु चौहान रवि चौहान आलोक चौहान अजय परमार जितेंद्र परमार गौरव चौहान सौरभ चौहान डब्लू सोलंकी सुनील सोलंकी गोलू चौहान अभिषेक चौहान मोहित गुप्ता अंकित साहू देव राणा आदित्य राघव सूर्य प्रताप सोलंकीसमेत आदि मौजूद रहे।