पुरखा के सुरता में नाचा महोत्सव – सांस्कृतिक धरोहर को नमन
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

छत्तीसगढ/भिलाई। स्व. दाऊ दुलार सिंह साव मंदराजी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय नाचा महोत्सव में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस गौरवशाली आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, साजा विधायक ईश्वर साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ केश बोर्ड सुश्री मोना सेन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नटवर लाल ताम्रकार एवं महंत डॉ. लीलाधर दास की गरिमामयी रहे। इस दौरान महोत्सव में प्रदेशभर के कलाकारों ने पारंपरिक नाचा के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन पुरखों की स्मृति को सजीव करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बना। हम सभी अतिथियों, आयोजकों, कलाकारों एवं जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान और गर्व को यूं ही बनाए रखें।