ब्रेकिंग न्यूज़

एक राष्ट्र-एक चुनाव” विषय पर भिलाई में एकदिवसीय सेमीनार 20 को

दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

छत्तीसगढ/भिलाई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच “एक राष्ट्र – एक चुनाव” को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भिलाई में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 मई 2025, मंगलवार को दोपहर 4 बजे एसएनजी विद्यालय ऑडिटोरियम, सेक्टर-4 भिलाई में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पांडेय उपस्थित रहेंगे।  सेमिनार में वक्ताओं द्वारा “एक राष्ट्र – एक चुनाव” विषय की संवैधानिक और लोकतांत्रिक व्याख्या प्रस्तुत की जाएगी। यह प्रणाली देश में संसाधनों की बचत, प्रशासनिक स्थिरता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए किस प्रकार प्रभावी हो सकती है, की जानकारी देंगे। यंगिस्तान भिलाई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नागरिकों को इस राष्ट्रहित के विषय पर जागरूक करने और संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Deepak

Related Articles

Back to top button