ग्राम मुर्मुंदा में सुशासन तिहार की तैयारी और योजनाओं का निरीक्षण
दीपक कुमार। विशेष संवाददाता

भिलाई। ग्राम मुर्मुंदा में आगामी सुशासन तिहार की तैयारी को लेकर विशेष गतिविधियाँ संचालित की गईं। इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने स्वयं ग्राम मुर्मुंदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना है, और इसी क्रम में विधायक महोदय ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि ग्रामवासी अधिकतम लाभ प्राप्त करें। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच निर्माण तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त विधायक कोर्सेवाड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत मकानों का भी निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि हर पात्र व्यक्ति को उनका अधिकार समय पर मिल सके। विधायक ने सहकारी समिति मर्यादित मुर्मुंदा का भी दौरा किया और वहाँ की व्यवस्थाओं तथा किसानों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने समिति के अधिकारियों से कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और तत्परता आवश्यक है। ग्रामवासियों ने विधायक जी का स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया और शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभ के प्रति संतोष जताया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।विधायक जी ने अंत में सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों से अपील की कि वे मिलजुलकर सुशासन तिहार को सफल बनाएं और शासन की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करें।