ब्रेकिंग न्यूज़

एसोसिएशन ने किया श्रमवीरों का सम्मान

अनिता मिश्रा। विशेष संवादाता

भिलाई इस्पात संयत्र एस.सी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन (पं. क्र-6976) के अध्यक्ष एवं सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तथा इस्पात गलन शाला-2 के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों के मई-2025 में रिटायरमेंट होने के अवसर पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन आकाशगंगा, सुपेला स्थित इंडियन कॉफी हाउस में किया गया।कोमल प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे एसोसिएशन के प्रति रूझान आप लोगों की अथक मेहनत से संभव हुआ है। आप लोगों ने हमारे कर्मचारी एवं अधिकारी को एसोसिएशन से जोडने एवं एसोसिएशन की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को हरेक कर्मचारी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी संख्या में एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की जा रही हैं। कोक ओवन ण्वं इस्पात गलन शाला-2 बिरादरी को धन्यवाद देने के साथ ही कहा कि हमारा एसोसिएशन अपने एस.सी /एसटी एम्पलाईज को जिन लोगों ने अपने जीवन के महत्त्वपूर्ण 60 साल संयंत्र की सेवा करते हुए तन-मन-धन से पूर्णरूपेण स्वस्थ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हम आपको इस सेवानिवृत्त के अवसर पर सम्मान कर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि हमारी एसोसिएशन का उद्देश्य कर्मचारी एवं अधिकारियों के अधिकारों की रक्षा करना है यह तभी संभव होगा ज़ब एस सी/ एस टी के सभी कर्मचारी व अधिकारी एसोसिएशन के सदस्य बने l यह हम सबकी जिम्मेदारी है की हम अपने कर्मचारी को एसोसिएशन का सदस्य बनाने का प्रयास करें lकोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों मंगलूराम, इजीनियरिंग एसोसिएट, देवलाल टडेल, जूनियर इंजीनियर, अवधेश कुमार डहरे, चार्जमेन कम मास्टर टेक्निीनिशियन, तथा इस्पात गलन शाला-2 के श्रमवीर बालकृष्ण ध्रुव, जूनियर इंजीनियर का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला शॉल श्रीफल एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा यादगार शुभकामना पत्रक एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह में एसोसिएशन के सलाहकार मंडल के मुख्य सलाहकार मान कमल टंडन, महाप्रबंधक, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाल, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, सगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, जोनल सचिव कालीदास बघेल, जीतेन्द्र भारती, सुखचंद देशलहरे, रूहेल सिंह, युगमन सुधाकर, मेघनाथ जांगडे, बिसम्भर रात्रे, हेमचंद करें, रवीन्द्र ठाकर, चंद्रकात नाग, सालिक राम ध्रुव, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, खोबाहरा राम कृशान, फगन राम सहित बड़ी संख्या में श्रमवीर उपस्थित थे।एसोसिएशन के जोनल विभागीय समिति कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेखराम घरेन्द्र, जोनल सचिव सेवक राम जांगडे, इस्पात गलन शाला 2 जोन के जोनल अध्यक्ष राधे श्याम खांडेकर, जोनल कोषाध्यक्ष हेम प्रसाद नेताम, जोनल सचिव रमेश महलवार इस्पात सिंटर संयत्र-2 जोन के जोनल अध्यक्ष मोहित ठाकुर जोनल कोषाध्यक्ष उदय राम, जोनल सचिव जशवंत नेताम ओर हैंडलिंग प्लाट-बी जोन के जोनल अध्यक्ष जय किशोर ब्रम्हे, जोनल कोषाध्यक्ष ललित उइके, जोनल सचिव संजय गलपांडे सहित एसोसिएशन के सामूहिक प्रयासों से सेवानिवृत सम्मान समारोह का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

Deepak

Related Articles

Back to top button